Bangladesh VS Afghanistan Asia Cup 2018: Bangladesh Win Toss, Elect To Bat | वनइंडिया हिंदी

2018-09-23 47

Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup 2018: Bangladesh Win Toss, Elect To Bat.Bangladesh skipper Mashrafe Mortaza won the toss and elected to bat first in the Super Four encounter against Afghanistan at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi.
#BangladeshvsAfghanistan #AsiaCup2018 #IndiaVSPakistan

बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी. एशिया कप में सुपर फोर में भारत पाकिस्‍तान के अलावा अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश आमने सामने होंगी. दोनों ही टीमों को सुपर फोर के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. जहां अफगानिस्‍तान को पाकिस्‍तान ने तीन विकेट से हराया था, वहीं बांग्‍लादेश को भारत ने सात विकेट से हराया था. दोनों ही टीम इससे पहले ग्रुप स्‍तर पर पर आमने सामने हुई थी, जहां अफगानिस्‍तान बांग्‍लादेश को हराकर ग्रुप की विजेता रही थी.